हम धीरे धीरे आधुनिक होते चले जा रहे है। रोज नई नई तकनीक का आविष्कार हो रहा है। मनुष्य की जिंदगी आसान होती चली जा रही है। आजकल छोटे से छोटा बच्चा भी स्मार्टफोन, कंप्यूटर बड़ी आसानी से चला लेता है।
माता पिता भी अपने बच्चों को कम उम्र में ही सारी सुभिधाएँ ये सोच कर दे देते है कि इन सब से उनका विकास होगा।
आजकल एक्स फिल्में देखना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। इंटरनेट पर बड़ी आसानी से ये मिल जाता है। पर क्या आपको पता है आपके लिए क्यों हानिकारक साबित हो सकता है?
1. डोपामाइन हॉर्मोन
ऐसी फिल्में देखते वक्त हमारे दिमाग मे डोपामाइन नामक हॉर्मोन निकलता है। डोपामाइन वह हॉर्मोन है जिससे हमें अच्छा महसूस होता है। और बार बार ज्यादा डोपामाइन हासिल करने के लिए हम बार बार इस तरह की फिल्में देखते है और इसके आदि हो जाते है।
2. लत
बार बार डोपामाइन के पाने के लिए हम इन फिल्मों को बार बार देखते है और इसकी लत लग जाती है। इसकी लत लग जाने से बहुत नुकसान होते है। यह हमारे दिमाग और शरीर दोनों के लिए हानिकारक है।
3. आत्मविस्वास में कमी
फ़िल्म में जो एक्टर्स होते है उनको काफी खूबसूरत बना कर पेश किया जता है। लोग ये उम्मीद पालने लगते है की उनका पार्टनर भी इतना ही खूबसूरत होना चाहिए। वह एक वीडियो को असल जिंदगी समझने लगते है और चिड़चिड़े स्वभाव के बन जाते है।
इन फिल्मों की लत आपकी और आपके चाहने वालों की जिंदगी तक खराब कर सकती है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon