किसी भी प्रेमी या प्रेमिका की ख्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर उसे सच्चा प्यार करे लेकिन सभी रिश्ते इतने मजबूत नही होते हैं कि प्रेमी जोड़े को बराबर प्यार मिल पाए। आज की इस पोस्ट में हम आपको रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप यह जान पाएंगे कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे कितना प्यार करता है?

1- वादे निभाना

वादा निभाना वैसे तो सबके बस की बात नही होती है लेकिन जो लोग सच्चा प्यार करते हैं, वे लोग कभी भी वादा निभाने में पीछे नही रहते हैं। अगर आपका भी पार्टनर आपसे किये गए सभी वादों को निभा रहा है तो समझ लीजिए कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है।
2- आपके साथ बिताए पल

एक सच्चा प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ बहुत अच्छे से पल व्यतीत करता है। जो प्रेमी अपने दोस्तों के साथ साथ अपनी प्रेमिका का भरपूर ख्याल रखता है, वह झूठी बातों से हमेशा दूर रहता है।
मैं हूं ना
दोस्तों यदि आपका पार्टनर कोई उलझन में है या समस्या में है तो आप उसे आई लव यू के बदले मैं हूं ना सकते हैं। यह कहकर आप उसे इस बात का एहसास दिला सकते हैं कि को चाहे कुछ भी हो जाए मैं आपके साथ हूं।
मैंने माफ़ किया
दोस्तों यदि आपके पास मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसे माफ कर दीजिए फिर इसके बाद आपका पार्टनर कभी वह गलती नहीं करेगा।
रिलैक्स, मैं कर देता हूं
दोस्तों यदि आपके पार्टनर के पास काफी सारा काम है और इस काम से वह काफी परेशान है तो आप उसे आई लव यू कहने से अच्छा रिलैक्स, मैं कर देता हूं यह कहेंगे तो काफी अच्छा होगा।
पहुंचकर मुझे कॉल/ मैसेज कर देना
दोस्तों एक दूसरे से बिछड़ने पर या अपने घर लौटते समय आप उसे आई लव यू कहने के बजाय घर पहुंचकर कॉल करना या sms करना कह सकते हैं।
तुम बहुत सुंदर हो/ तुम बहुत अच्छे हो
दोस्तों कभी-कभी रिश्ते को संभालने के लिए हमें अपने पार्टनर की तारीफ भी करनी चाहिए, इसलिए हमें उसे थोड़ी थोड़ी देर बाद है आई लव यू की जगह तुम बहुत सुंदर हो तुम बहुत अच्छे हो कह सकते हो। यह करने से आपके रिश्ते में मिठास बरकरार रहेगी।
तुम किसी बात की चिंता मत करों
यदि आपका पार्टनर किसी चीज से बहुत ही परेशान है या उसके साथ बुरा हादसा हो गया हो तो आप आई लव यू की जगह तुम किसी बात की चिंता मत करो यह कर सकते हो। इससे आपके पाटनर को सुकून मिलेगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon