हिंदुस्तानी होने के बावजूद भी हम सभी को इनका हिंदी में नाम नहीं पता, तो आइए दोस्तों जानते हैं इन सभी के नाम हिंदी में।
मोबाइल को हिंदी में – मोबाइल को हिंदी में ‘दूरभाष यंत्र’ कहते हैं। इसका मतलब यह है कि हम दूर बैठे व्यक्ति से भी बातचीत कर सकते हैं।
टेलीविजन – दोस्तों हम बचपन से ही टेलीविज़न देखते आ रहे हैं, लेकिन हमें इस का हिंदी में नाम नहीं पता। दोस्तों टेलीविज़न यानी कि TV को हिंदी में "दूरदर्शन" कहते हैं, इसका मतलब यह है कि हमें दूर की चीज यह दिखाती है।

रेलगाड़ी – रेलगाड़ी यानी कि हमारी ट्रेन क्या आपको इस का हिंदी में नाम पता है? दोस्तों रेलगाड़ी का हिंदी का नाम संस्कृत शब्द से लिया गया है। तो दोस्तों रेलगाड़ी को हिंदी में "लोहपथ गामनी" कहते हैं।
कंप्यूटर – दोस्तों आज के जमाने को कंप्यूटर का जमाना कहते हैं, क्या आपको पता है कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि कंप्यूटर को हिंदी में "संगणक" कहा जाता है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon