Third party image reference
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते हैं।

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा
किस्मत में कोई ऐसा लिख दे.जो मौत तक वफा करे।

उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
उनको निकालो तो जान निकल जाती है।

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियो पे मरता हूँ 
वो एक भोली सी लड़की है जिससे मे मोहब्बत करता हूँ।

दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत।

कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे 
अचानक शुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई।

मोहब्बत भी अजीब चीज बनायी खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में,
तेरे ही मस्जिद में,
तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए।

लड़कियों की इन पांच आदतों से नफरत करते हैं लड़के !