दुनिया की सबसे हॉट टीचर का सच आया सामने, जानिए कौन है ये लड़की

कुछ समय पहले लीक हुए एक वीडियो और साथ ही कुछ तस्वीरें सामने आयी थी। जिनमे यह दावा किया जा रहा था कि यह महिला दुनिया की सबसे हॉट टीचर है। इसे देख कर लोगों ने तरह-तरह की खबरे बनाना शुरू कर दिया था।

Third party image reference
वीडियो और तस्वीरों को देखकर कुछ लोगों ने इसे सच मान लिया। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस खबर के पीछे की सच्चाई को जानना चाहा। ऐसे में जो सच निकलकर सामने आया, वह वाकई में चौंकाने वाला था। दरअसल सुर्खिया बटोर हो रही यह महिला कोई टीचर नहीं बल्कि एक स्टूडेंट है। इसका नाम 'ओक्साना नेवेलेसाया' है और यह बेलारूस के मिंस्क शहर की रहने वाली हैं।

Third party image reference
ओक्साना का कहना है कि वे खुद कई बार मन कर चुकी है कि वे कोई टीचर नहीं है। लेकिन लोग फिर भी उन्हें टीचर ही समझते हैं। उन्हें कई बार लोगों के मैसेज भी आते है। लोग उनसे गणित पड़ना चाहते हैं। परन्तु उन्हें तो गणित पसंद ही नहीं है। ओक्साना बताती हैं कि वो विद्यालय में कम ही रहती है। वो एक शतरंज कि खिलाडी हैं और टूर्नामेंट में भाग लेने कि वजह से वे ज्यादातर शहर के बाहर ही रहती हैं।

Third party image reference
दरअसल एक दिन विद्यालय में कक्षा के बाद ओक्साना बोर्ड पर गणित के कुछ सवालो का अभ्यास कर रही थी। तभी किसी छात्र ने उनका वीडियो बना कर यूट्यूब पर डाल दिया। तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में लोगों ने गणित के सवाल को हल करता देख उन्हें टीचर समझ लिया और उनकी ख़ूबसूरती को देख उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत गणित की टीचर कहा जाने लगा। उनकी सुंदरता को देख लोग उनके दीवाने होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आज उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या 7 लाख से भी अधिक हो चुकी है।

लड़कियों की इन पांच आदतों से नफरत करते हैं लड़के !

























Previous
Next Post »

buy

bra http://fkrt.it/h~YmCnuuuN bag http://fkrt.it/h~uponuuuN amazon home http://amzn.to/2E99S6G amz rech http://amzn.to/2Ean...