ऐसी प्यार भरी शायरी अपने पहले कभी नहीं पढ़ी होगी


Copyright Holder: New Mystery

आ जाओ किसी रोज...

आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ, 
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ, 
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह, 
तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ।

तुझमें समा जाऊँ...

जब यार मेरा हो पास मेरे, 
मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ, 
जिस्m बना लूँ उसे मैं अपना, 
या रूह मैं उसकी बन जाऊँ। 

लबों से छू लूँ जिसM तेरा, 
साँसों में साँस जगा जाऊँ, 
तू कहे अगर इक बार मुझे, 
मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।

तड़प रहीं हैं साँसें...

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें 
तुझे महसूस करने को, 
खुशबू की तरह बिखर जाओ 
तो कुछ बात बने।

आपके प्यार में फ़ना...

कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह, 
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह, 
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे, 
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।

जान लुटा देते...

अपने दिल की जमाने को बता देते हैं, 
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं, 
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका, 
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं

लड़कियों की इन पांच आदतों से नफरत करते हैं लड़के !

























Previous
Next Post »

buy

bra http://fkrt.it/h~YmCnuuuN bag http://fkrt.it/h~uponuuuN amazon home http://amzn.to/2E99S6G amz rech http://amzn.to/2Ean...