भूल से भी कुंवारी लड़कियों से नहीं पूछने चाहिए से ये 4 सवाल
नई दिल्ली: लड़को को अगर कोई पूछे कि उनके लिए सबसे कठिन काम क्या है तो उनका जवाब एक ही होगा कि “लड़कियों को समझ पाना”. दरअसल, लड़कों के लिए लड़कियां टेडी खीर की तरह होती है. लड़कियों से बातें करना और उन्हें समझ पाना लड़कों के लिए अपने आप में बहुत बड़ा टैलेंट है. वहीँ अगर लड़कियां कुंवारी हो तो उनसे बात करने के लिए लड़कों को और अधिक सोचना पड़ता है. क्यूंकि, कुंवारी लड़कियों को ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो बुरी लग सकती हैं.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ऐसे बहुत सारे सवाल हैं, जो आपको लड़कियों से भूल से भी नहीं पूछने चाहिए. उन सवालों से आप लड़की के मन में अपनी बची हुई इज्जत भी खो सकते हैं. आपने वो हिंदी कहावत तो सुनी ही होगी कि “पहले तोलो फिर बोलो”. इसी कहावत की तरह ही लड़कियों के मामले में लडकों को सूचित रहना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 4 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भूल से भी किसी लड़की से ना पूछें, वरना आपको उसका खामियाजा भुगतना महंगा पड सकता है. तो चलिए जानते हैं उन सवालों के बारे में-
- अकसर आप अपने दोस्तों से एक सवाल पूछते होंगे कि “यार तूने अभी तक शादी क्यूँ नहीं की?”. परंतु, आपको हम बता दें कि ये सवाल लड़कियों से पूछना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. लड़कियों का शादी करना उनकी निजी मर्जी होता है. ऐसे में उन्हें इस सवाल से सबसे अधिक चिढ महसूस होती है.
- कईं बार लड़कियां अपने पास्ट को भुला कर आगे बढने की कोशिश कर रही होती हाँ. ऐसे में उनसे उनके बीते जीवन के बारे में सवाल जवाब करना उन्हें अच्छा नही लगता. क्यूंकि, वह अपनी बीती लाइफ को भूल चुकी होती है और दोबारा उस लाइफ के बारे में अगर आप उसको याद दिलाएंगे तो वह आपसे नराज़ हो जाएगी.
ConversionConversion EmoticonEmoticon