ल्यूकोरिया जिसको हम आम भाषा मे सफेद पानी भी कहते है महिलाओं में होने वाला एक रोग है जिसके कारण उनके प्राइवेट पार्ट में गाढ़ा चिप चिपा तरल पदार्थ निकलता है।ये प्रॉब्लम ज्यादातर विवाहित महिलाओं में होती है।
सफेद पानी का आना जब शूरू होता है तो यह कुछ दिन से कुछ महीनों तक हो सकता है।ल्यूकोरिया होने की बड़ी वजह यूरिन प्रोब्लम, अधिक संभोग करने से या गर्भपात करने से भी होता है।
सफेद पानी से निजात पाने के लिए आपको एक चम्मच शहद के साथ एक चम्मच प्याज का रस का सेवन करना है।इस नुस्खे को प्रतिदिन करने से धीरे धीरे सफेद पानी की समस्या खत्म हो जाती है।अगर आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली या बदबू भी आ रही है तो आप फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की दिन में 2 बार सफाई करें।
ConversionConversion EmoticonEmoticon