जवानी के दिनों में भूलकर भी ना करे ये 5 गलतियाँ, पहली गलती ज़िन्दगी बर्बाद कर देगी

कहते है की बच्चे भगवान का रूप होते है जिन्हें अच्छे और बुरे में फर्क करना नहीं आता है | लेकिन यही बच्चे जब बड़े होकर जवानी की दहलीज पर कदम रखते है तो इन्हें हर अच्छे बुरे की समझ होने लगती है | ऐसे में माता पिता भी सोचते है की अब तो बच्चा बड़ा हो गया है और अपना भला और बुरा अच्छी तरह से समझने लगा है और माता पिता अपने बच्चो को आजादी दे देते है | अचानक मिलने वाली इस आजादी की वजह से कुछ लड़के और लड़कियां गलत संगत में पड़ जाते है जिसकी वजह से समाज में इनका और इनके माता पिता का नाम बदनाम हो जाता है | आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे है जिन्हें आपको जवानी में भूलकर भी नहीं करना चाहिये |

ड्रग्स की लत


Third party image reference
जवानी के दिनों में अक्सर युवा ड्रग्स की लत में पड़ जाते है | और धीरे धीरे इसकी गिरफ्त में इतने आ जाते है की ड्रग्स खरीदने के लिए माता पिता से पैसे मांगते है, चोरी करते है | इससे कई युवा लोगो की ज़िन्दगी पूरी तरह ख़राब हो जाती है इसलिए आप भूलकर भी जवानी के दिनों में ड्रग्स जैसे नशे की लत ना लगाये |

दारू और गुटखा खाने की लत


Third party image reference
जवानी के दिनों में दारु और अल्कोहल पीने की आदत पड़ जाने से व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है | इसकी वजह से व्यक्ति के फेफड़े कमजोर होने लगते है और कई बार लीवर फ़ैल भी हो जाता है | गुटखा खाने की वजह से आपके दांत जवानी में ख़राब हो जाते है और आपके मुंह में कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है| ऐसे लड़को के रिश्ते भी जल्दी से नहीं होते है |

बीड़ी सिगरेट पीने की 


आजकल युवा जवानी में छुपकर बीड़ी और सिगरेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है | बीड़ी सिगरेट का धुआं धीरे धीरे जाकर आपके फेफड़ो में जमा हो जाता है जिसकी वजह से कैंसर और टीबी जैसी जानलेवा बीमारियाँ हो जाती है | शरीर कमजोर होकर हड्डियाँ दिखने लग जाती है | इसलिए आपके विनती है की आप लोग इनकी लत ना लगाये |

कोई काम ना करना और घर में आलस करके पड़े रहना



अगर आप भरी जवानी में घर में पड़े रहते है और कोई काम नहीं करते है तो इससे आपका नाम समाज में और भी निचा हो जाता है | जवानी में एक्सरसाइज नहीं करने से आपकी उम्र घट जाती है और आप जल्दी ही बुढ्ढे लगने लगते है | पड़े रहने से धीरे धीरे शरीर भी बीमार रहने लगता है |

गलत संबंधो में फंस जाना


युवा अपने जवानी के जोश में कई बार ऐसी गलतियाँ कर बैठते है जिसकी वजह से अपनी इज्जत और मान मर्यादा गवां बैठते है | मजे मजे में कई बार रेप, छेड़खानी जैसी घटनाये कर बैठते है जो की बिलकुल भी ठीक नहीं है |
हमें उम्मीद है की जो जानकारी हम देना चाहते है वह जरुर आप तक पहुची है और आप लोग इसका पालन करने की जरुर कोशिश करेंगे | नीचे दिए गए लाइक और फॉलो बटन पर क्लिक करके हमें बताइए की आपने जवानी में इनमे से कौनसी गलती की है या कर रहे है ?

लड़कियों की इन पांच आदतों से नफरत करते हैं लड़के !


























Previous
Next Post »

buy

bra http://fkrt.it/h~YmCnuuuN bag http://fkrt.it/h~uponuuuN amazon home http://amzn.to/2E99S6G amz rech http://amzn.to/2Ean...