हम लोग बचपन से एक पहेली सुनते आ रहे हैं कि पहले मुर्गी आयी या अंडा लेकिन इस पहेली का तार्किक उत्तर किसी के पास भी नहीं था। सब यही कहते की पहले अंडा आयी लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अगर पहले अंडा आयी तो बिना मुर्गी के कैसे आयी। इसी कसमकश में सब लोग कनफ्यूज्ड हो जाते थे और कोई भी सही उत्तर नहीं बता पाता था। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस यक्ष प्रश्न का हल ढूूंंढ लेेेने का दावा किया है।

वारविक और शेफिल्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि धरती पर अंडे से पहले मुर्गी का जन्म हुआ था। वैज्ञानिकों ने पाया कि ओवोक्लाइडिन नामक प्रोटीन अंडे के खोल निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन वैज्ञानिकों ने बताया की यह प्रोटीन मुर्गी के अंडाशय में पायी जाती है। इसलिए पहले मुर्गी आयी है।

शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने साथ में अपने रिपोर्ट में यह भी बताया कि पहले मुर्गी आयी और उसके बाद अंडे आयें। लेकिन यह नहीं बताया कि प्रोटीन पैदा करने वाले मुर्गी पहले कैसे आयें।

शोध से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. कोलिन र्फिमैन ने कहा कि, 'लंबे समय से यह संदेह बना हुआ था कि अंडा पहले आया लेकिन अब हमारे पास वैज्ञानिक सबूत है जो हमें बताता है कि मुर्गी पहले आयी।'
ConversionConversion EmoticonEmoticon