पहले अंडा आयी या मुर्गी, सुलझ गयी है यह पहेली

हम लोग बचपन से एक पहेली सुनते आ रहे हैं कि पहले मुर्गी आयी या अंडा लेकिन इस पहेली का तार्किक उत्तर किसी के पास भी नहीं था। सब यही कहते की पहले अंडा आयी लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अगर पहले अंडा आयी तो बिना मुर्गी के कैसे आयी। इसी कसमकश में सब लोग कनफ्यूज्ड हो जाते थे और कोई भी सही उत्तर नहीं बता पाता था। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस यक्ष प्रश्न का हल ढूूंंढ लेेेने का दावा किया है।

Third party image reference
वारविक और शेफिल्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि धरती पर अंडे से पहले मुर्गी का जन्म हुआ था। वैज्ञानिकों ने पाया कि ओवोक्लाइडिन नामक प्रोटीन अंडे के खोल निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन वैज्ञानिकों ने बताया की यह प्रोटीन मुर्गी के अंडाशय में पायी जाती है। इसलिए पहले मुर्गी आयी है।

Third party image reference
शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने साथ में अपने रिपोर्ट में यह भी बताया कि पहले मुर्गी आयी और उसके बाद अंडे आयें। लेकिन यह नहीं बताया कि प्रोटीन पैदा करने वाले मुर्गी पहले कैसे आयें।

Third party image reference
शोध से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. कोलिन र्फिमैन ने कहा कि, 'लंबे समय से यह संदेह बना हुआ था कि अंडा पहले आया लेकिन अब हमारे पास वैज्ञानिक सबूत है जो हमें बताता है कि मुर्गी पहले आयी।'

लड़कियों की इन पांच आदतों से नफरत करते हैं लड़के !

























Previous
Next Post »

buy

bra http://fkrt.it/h~YmCnuuuN bag http://fkrt.it/h~uponuuuN amazon home http://amzn.to/2E99S6G amz rech http://amzn.to/2Ean...